पूरे देश ें होली के त्योहार को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान भी इस उत्सव से अछूते नहीं दिखे। ढोल, रंग और नाच गाना, कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों ने इन सभी चीजों के साथ अपनी होली मनाई। ढोल-नगाड़े पर जमकर किसानों ने नाच किया और एक दूसरे को रंग लगाया। यहां देखें कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने नाच-गाकर और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई।
दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर गाजीपुर में पिछले 123 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने होली मनाते हुए गाना और नृत्य किया। एक किसान ने कहा, "हम मांग करते हैं कि सरकार को हमारी मांग को स्वीकार करना चाहिए और तीन कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए ताकि हम घर जा सकें।"
1 Comments
The King Casino: A Review of A Good Casino
ReplyDeleteAn overview of the apr casino The King Casino, the best online septcasino casino aprcasino of the 2020, casino 출장마사지 game https://septcasino.com/review/merit-casino/ list. Learn about bonuses and games and more