वन विभाग भी शामिल हुआ मेरा मार्क्स मेरी सुरक्षा मुहिम में


कोरोना के बढ़ते कदमों को रोकने वन अधिकारियों ने बांटे मास्क


मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए अभियान 'मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा, को मिला बल, सड़क पर उतर कर किया वितरण



भोपाल। मंगलवार को शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा, अभियान की शुरुआत की, वहीं दूसरी ओर वन अधिकारियों ने सड़क पर उतर कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने मास्क बांटे। वन विभाग के प्रमुख सचिव से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक ने लोगों को मास्क बांटने में सहयोग किया। इस दौरान राजधानी में विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों ने मास्क का वितरण किया। शहर के 74 बंगला रोड, सतपुड़ा भवन के पास, वन भवन, चार इमली सहित कई जगहों पर पहुंच कर वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को संक्रमण से बचने जागरुक करने के साथ ही उन्हें मास्क पहनाए।


यह अधिकारी रहे प्रमुख रूप से शामिल:
मंगलवार को सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक रहने के साथ ही उन्हें मास्क भी पहनाए। इस बीच सड़क से गुजरने वाले उन लोगों के मास्क ठीक से लगाने की सलाह दी, जिन्होंने मास्क लगाया तो था, लेकिन नाक के नीचे नाम मात्र के लिए लगा था। उन्हें चेहरे पर मास्क ठीक से लगाने का तरीका भी बताया। इस दौरान प्रमुख सचिव वन, मप्र शासन अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, पीसीसीएफ आरके गुप्ता, सीसीएफ भोपाल, रविंद्र सक्सेना, डीएफओ भोपाल, एचएस मिश्रा, एसडीओ सुनील भारद्वाज एवं एसएस भदौरिया, वनपरिक्षेत्र अधिकरी उडऩदस्ता आरके चतुर्वेदी, वन परिक्षेत्र अधिकारी समरधा, भोपाल अशोक कुमार झंवर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मास्क का वितरण किया।

अभी लोगों को जागरुक होना आवश्यक:
कोरोना वायरस का संक्रमण यहां तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को इससे बचाव के लिए जागरुक होना अति आवश्यक है। आज मुख्यमंत्रीजी ने 'मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा, अभियान की शुरूआत भी की है। हम भी इस अभियान को सार्थक करने में अपना सहयोग कर रहे हैं। आज भी ऐसे लोग हैं, जो मास्क तो लगाए होते हैं, लेकिन चेहरा ठीक से कवर नहीं होता है, उन्हें मास्क लगाने के तरीके भी बताए जा रहे हैं।
- रविद्र सक्सेना, सीसीएफ, भोपाल

Post a Comment

0 Comments