India vs England: कब, कहां और कैसे देखें पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट


टी20  के धूम-धड़ाके के बाद अब बारी है क्रिकेट के उस फॉर्मेट की जिसमें  भारत और इंग्लैंड विश्व की दो सबसे सफल टीम मानी जाती हैं। वनडे सीरीज का पहला मैच 23 मार्च (मंगलवार) को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम करने के  बाद भारत के हौसले बुलंद होंगे। वहीं इंग्लिश टीम दौरा का अंत वनडे मैचों में दमदार प्रदर्शन के साथ करना चाहेगी। ऐसे में जब यह दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी तो रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

वनडे में दमदार टीम इंडिया

वनडे क्रिकेट में भारत की टीम काफी मजबूत नजर आती है। बल्लेबाजी में जहां रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी का रिकॉर्ड काफी शानदार रहता है। वहीं, नंबर तीन पर कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोलता है। हालांकि, नंबर चार की पोजिशन पर श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच में जंग देखने को मिल सकती है। टी20 सीरीज में फ्लॉप होने के बावजूद केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है, जबकि विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं, गेंदाबाजी में बुमराह के ना होने के चलते भुवनेश्वर कुमार पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। शार्दुल ठाकुर से टी20 सीरीज की तरह टीम वनडे में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। 

वनडे सीरीज पर होगी इंग्लैंड की निगाहें

टेस्ट और फिर टी20 सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड की निगाहें अब वनडे सीरीज पर होगी। फटाफट क्रिकेट में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन आखिरी टी20 मैच में टीम थोड़ा पीछे रह गई। सलामी बल्लेबाज के तौर पर जेसन रॉय के साथ जॉनी बेयरस्टो पारी की आगाज करते नजर आएंगे और जोस बटलर वनडे में टीम का मिडिल ऑर्डर संभालेंगे। जो रूट के ना होने से टीम की बैटिंग कुछ हद तक कमजोर जरूर नजर आ रही है, लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन, सैम बिलिंग्स और बेन स्टोक्स मिलकर टीम की नाव को पार करने का दमखम रखते हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर का बाहर होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। हालांकि, मार्क वुड का प्रदर्शन टी20 सीरीज में काफी शानदार रहा था और आदिल राशिद 50 ओवर के फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। 

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार  23 मार्च को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

किस समय शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मैच दिन में 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी  1.00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे।

Post a Comment

0 Comments